Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#MDA@उपाध्यक्ष की सख्त कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहे अवैध निर्माण।

#MDA@उपाध्यक्ष की सख्त कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहे अवैध निर्माण।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#MDAउपाध्यक्ष की सख्त कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहे अवैध निर्माण।IMG 20220930 192257

Illegal constructions are unable to stop even after strict action of MDA Vice President.

मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन सी फोर के एग्रीकल्चर जोन में लगभग एक हजार वर्ग गज एरिया में अवैध फैक्ट्री के निर्माण को दिया जा रहा है बढ़ावा।

आपको बतादे की जनपद मेरठ के मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन सी फोर क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रजबाड़ा मंडप के पीछे एग्रीकल्चर जोन में लगभग एक हजार वर्ग गज एरिया में एक अवैध फैक्ट्री का निर्माणकार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जबकि इस फैक्ट्री के अवैध निर्माण पर लैटर भी डाल दिया गया है।
और कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जबकि सूत्रों बताते है की यहां मानचित्र भी पास नहीं हो सकता है। उसके बाबजूद भी निर्माणकार्य लगातार बदस्तुर जारी है। इस बाबत जब प्राधिकरण के जॉन सी के संबंधित अधिकारी से बात की गई तो वह इधर उधर की बात कर सवालों के घेरे से बचते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular