Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeबिज़नेसमेरठ शहर को जाम से मुक्त कराने में अवैध निर्माण बन रहे...

मेरठ शहर को जाम से मुक्त कराने में अवैध निर्माण बन रहे हैं रोड़ा, अवैध दुकानों के बनने से लगेगा जाम।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

  1. मेरठ शहर को जाम से मुक्त कराने में अवैध निर्माण बन रहे हैं रोड़ा, अवैध दुकानों के बनने से लगेगा जाम।IMG 20221031 092000

Illegal constructions are becoming an obstacle in freeing the city of Meerut from jam.

कुकुरमुत्तो की तरह उगने वाले अवैध निर्माणों को रोकने में फेल दिखाई दे रहा मेरठ विकास प्राधिकरण।

IMG 20221031 103108

बतादे की मामला मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन ए तीन का है। जहां बिना मानचित्र पास अवैध निर्माण बिना किसी डर के धड़ल्ले से चल रहें हैं। पर इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रहीं है। जोन ए तीन क्षेत्र के हापुड़ रोड तिरंगा गेट के सामने शाकिर नामक व्यक्ति बिना मानचित्र पास कराए निचे गोदाम उप्पर फ्लैट का अवैध निर्माणकार्य तेजी से कर रहा है और जिस पर लेंटर डालने की तैयारी भी की जा रही है।

IMG 20221031 091744

परंतु प्राधिकरण ने अभी तक सील की कार्यवाही नही की है और उसे अनदेखा करता नजर आ रहा है वही जोन ए तीन के लिसाड़ी गेट चौराहे से पीलोखड़ी रोड पर कई अवैध दुकानों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिस पर लेंटर भी डाल दिया गया है। और सबसे बड़ी बात इस अवैध निर्माण को एक काली बड़ी तिरपाल से ढक दिया गाया है। ताकि कोई इन अवैध दुकानों के निर्माण को न देख सकें।

IMG 20221031 092032

बतादे की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाने वाला मेरठ विकास प्राधिकरण कुकुरमुत्ता की तरह उगने वाले अवैध निर्माणों को रोकने में दिखाई दे रहा फेल। लगातार हो रही राजस्व की चोरी को क्यो नहीं रोका जा रहा। क्यो नहीं की जा रही सख्त कार्यवाही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular