www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
- मेरठ शहर को जाम से मुक्त कराने में अवैध निर्माण बन रहे हैं रोड़ा, अवैध दुकानों के बनने से लगेगा जाम।
Illegal constructions are becoming an obstacle in freeing the city of Meerut from jam.
कुकुरमुत्तो की तरह उगने वाले अवैध निर्माणों को रोकने में फेल दिखाई दे रहा मेरठ विकास प्राधिकरण।
बतादे की मामला मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन ए तीन का है। जहां बिना मानचित्र पास अवैध निर्माण बिना किसी डर के धड़ल्ले से चल रहें हैं। पर इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रहीं है। जोन ए तीन क्षेत्र के हापुड़ रोड तिरंगा गेट के सामने शाकिर नामक व्यक्ति बिना मानचित्र पास कराए निचे गोदाम उप्पर फ्लैट का अवैध निर्माणकार्य तेजी से कर रहा है और जिस पर लेंटर डालने की तैयारी भी की जा रही है।
परंतु प्राधिकरण ने अभी तक सील की कार्यवाही नही की है और उसे अनदेखा करता नजर आ रहा है वही जोन ए तीन के लिसाड़ी गेट चौराहे से पीलोखड़ी रोड पर कई अवैध दुकानों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिस पर लेंटर भी डाल दिया गया है। और सबसे बड़ी बात इस अवैध निर्माण को एक काली बड़ी तिरपाल से ढक दिया गाया है। ताकि कोई इन अवैध दुकानों के निर्माण को न देख सकें।
बतादे की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाने वाला मेरठ विकास प्राधिकरण कुकुरमुत्ता की तरह उगने वाले अवैध निर्माणों को रोकने में दिखाई दे रहा फेल। लगातार हो रही राजस्व की चोरी को क्यो नहीं रोका जा रहा। क्यो नहीं की जा रही सख्त कार्यवाही।