विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।
वर्धमान अकैडमी रेलवे रोड के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन। Huge rally organized by the students of Vardhman Academy Railway Road
75वा स्वाधीनता दिवस के इस पावन पर्व पर समस्त भारत देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस पावन पर्व पर वर्धमान एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड मेरठ के छात्र छात्राओं ने विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रुपाली चौधरी और रीटा सिरोही के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान के कार्यालय से रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली कमिश्नरी चौराहे से होते हुए जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा के कार्यालय विद्यालय के बैंड के साथ पहुंची।
प्रधानाचार्य प्रबंधक मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन सचिव अतुल कुमार जैन व प्रशासनिक सचिव सचिन ने पुष्प गुछ प्रदान कर डीएम मेरठ का स्वागत किया।
इस अवसर पर दीपक मीणा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ है नए विचारों का आगमन इस अमृत महोत्सव के माध्यम से हम सभी को यह जानना है कि इन 75 वर्षों में हमने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं जिसके चलते विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया।
और कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर व प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराना चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को उदगर करना चाहिए