
विजय भारत news जो कहूंगा सच कहूंगा।
वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिऐशन द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बतादे की वामा सारथी”Up Police Family Welfare Association के तत्वाधान में मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी सभरवाल धर्मपत्नी अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ/जोनल अध्यक्षा वामा सारथी एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमती स्वाति त्रिपाठी धर्मपत्नी पुलिस महानिरीक्षक, meerut परिक्षेत्र, मेरठ/परिक्षेत्रीय अध्यक्षा वामा सारथी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस लाईन्स स्थित बहुउद्देशीय हॉल में हरियाली तीज पर्व के अवसर पर“तीज महोत्सव” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर वामा सारथी सदस्यागण-श्रीमती ट्विंकल झा धर्मपत्नी केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ, श्रीमती दीप्ति भट्नागर धर्मपत्नी चन्द्रकान्त मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव धर्मपत्नी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ, श्रीमती छवि भट्नागर धर्मपत्नी विनीत भटनागर, Police अधीक्षक नगर मेरठ, श्रीमती डोली सिंह धर्मपत्नी अनित कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ, श्रीमती पूनम सिरोही, क्षेत्राधिकारी सदर देहात मेरठ, क्षेत्राधिकारी श्रीमती रूपाली राय, श्रीमती प्रीति सिंह, Police उपाधीक्षक अभिसूचना, श्रीमती शशि राय धर्मपत्नी संतोष राय, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी मेरठ उपस्थित रहीं।
उक्त अवसर पर नगर क्षेत्र के थानों पर नियुक्त महिला Police उ0नि0 एवं आरक्षियों एवं पुलिस लाईन्स में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा उक्त आयोजन में निर्धारित ड्रेस कोड सूट-सलवार, साड़ी (हरा, पीला, लाल रंग) में सम्मिलित हुई। तीज महोत्सव कार्यक्रम में नृत्य/गायन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें सिमरन, प्रियंका, मधु, शिखा, राधिका, मीरा, गुरविन्द, हेमा, रेनू, तनु, नेहा, रीना, वन्दना द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी, बाद समाप्त प्रतियोगिता मुख्य अतिथि महोदया एवं विशिष्ठ अतिथि महोदया द्वारा सामूहिक रूप से प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। उपरोक्त कार्यक्रम में मृदुभाषी गुंजन गोस्वामी, पुलिस लाईन्स, द्वारा एंकरिंग की गयी। उक्त आयोजन की समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स मेरठ द्वारा समय से पूर्ण करायी गयीं ।
Ground reported