- vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
-
घुड़चढ़ी से पहले लापता हुआ दूल्हा: दुल्हन करती रह गई इंतजार, दोनो घरों में पसरा सन्नाटा
शादी के दिन घुड़चड़ी से पहले अचानक दूल्हा लापता होने से घर में हड़कंप मच गया। बारात जाने का समय नजदीक आया तो दूल्हे की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने उसे मोबाइल पर कॉल की, लेकिन फोन स्विच ऑफ होने की वजह से परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर थाने में तहरीर दी है। उधर दुल्हन बारात के आने का इंतजार करती रही लेकिन बारात नही पहुंचने से खुशी का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी रामअवध तिवारी के पुत्र शशांक का विवाह बरेली के फतेहगंज थानाक्षेत्र में तय हुआ था। बुधवार शाम को बरात जानी थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। शाम को बरात रवाना होने के लिए शशांक भी तैयारियों में जुटा था। दोपहर के बाद अचानक दूल्हा शशांक घर से लापता हो गया।
बारात जाने के समय शशांक कही नही दिखाई तो उसकी तलाश की गई तो वह घर में नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चलने पर उसकी सभी रिश्तेदारों में तलाश की गई लेकिन उसका कही पता नही लगने पर खुशी के माहौल एकदम सन्नाटे में तब्दील हो गया। दूल्हा लापता होने की जानकारी मिलने पर दुल्हन पक्ष में भी खलबली मच गई। दुल्हन बारात आने का इंतजार करती रही लेकिन वहां बरात भी नहीं पहुंची, जिससे सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
दूल्हे के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। SHO अचल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दूल्हे का मोबाइल स्विच ऑफ है। नंबर से लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।
BSA का बाबू महिला टीचर से 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।
BSA का बाबू महिला टीचर से 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जनपद शामली के एंटी करप्शन ब्यूरो ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के एक बाबू को महिला अध्यापक से एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पीड़िता से उसकी बहाली को लेकर एक लाख की रिश्वत की लगातार मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो सहारनपुर की टीम को दी थी जिसके बाद आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बतादें कि जनपद सहारनपुर की रहने वाली रीना नाम की अध्यापिका की शामली के उन ब्लॉक क्षेत्र के गांव प्रधान नगर में तैनात थी जिनको विभिन्न आरोपों के चलते वहां से हटाकर थाना भवन ब्लॉक के भैसानी इस्लामपुर गांव में अटैच कर दिया गया था। रीना नाम की अध्यापिका ने आरोप लगाया है कि उनकी बापस प्रधान नगर के स्कूल में बहाली करने की एवज में बीएसए शामली राहुल मिश्रा और उनके बाबू परिश्रम सैनी उनसे लगातार एक लाख की रिश्वत की मांग कर रहे थे और उन्होंने उनसे पैसे की बात करने के लिए सहारनपुर भी उन्हें बुलाया था क्योंकि बाबू सहारनपुर के रहने वाले हैं।
महिला ने पूरे मामले की शिकायत सहारनपुर की एंटी करप्शन यूनिट से की और आरोपी बाबू को रंगे हाथ पकड़ने की बात कही थी। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरा जाल फैलाया और महिला को अपने तरीके से समझाया गया। जिसके बाद आज महिला के साथ एंटी करप्शन यूनिट के हेड महेश कुमार दुबे, इंस्पेक्टर अंजू भदौरिया व हेड कांस्टेबल रामकुमार शामली पहुंचे।
जहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने महिला से कहा कि वह बाबू से बात करें जिसके बाद महिला ने बाबू से बात की तो उन्होंने उनको मिलने के लिए गोहरनी रोड पर बुलाया जहां पर बाबू ने महिला से एक लाख की रिश्वत ली जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर ही बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम बाबू को लेकर शामली के थाना आदर्श मंडी में पहुंच गई है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।
Grounded