होटल में ठहरी युवती से गैंगरेप, चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोगों ने बचाया, 5 गिरफ्तार।
Girl staying in hotel gang-raped, people saved her after hearing her screams, 5 arrested.
होटल में ठहरी एक युवती से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। युवती के चीखने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोगों ने उसे आरोपियों से छुड़ाया था।
बताया जा रहा है आगरा के ताजगंज के रिच स्टे होम में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आगरा पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शनिवार रात 2 बजे की बताई जाती है। युवती का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में युवती अपने साथ हुई घटना को बता रही थी। बताया जा रहा है कि युवती की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोगों ने उसे बचाया थ। यह वीडियो भी उसी समय का है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में कार्यवाही जारी है।
Girl staying in hotel gang-raped, people saved her after hearing her screams, 5 arrested.
पूरा मामला थाना ताजगंज स्थित रिच होम स्टे होटल का है। पीड़ित युवती का कहना है कि वह होटल में रुकी हुई थी। होटल के मालिक और कुछ लोगों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसी आधार पर वे उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इन लोगों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगेरप किया।
रोने और मदद की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए थे। युवती ने रवि, जितेंद्र, मनीष समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुंचे लोगों की ओर से बनाए गए वीडियो में युवती अपने साथ हुई वारदात को बता रही है।
युवती लहूलुहान थी। उसके सिर से खून बह रहा था, बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने उसके सिर पर शराब की बोतल से वार किया था। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने युवती से बातचीत की, इसके बाद वह सामान्य हुई।
Girl staying in hotel gang-raped, people saved her after hearing her screams, 5 arrested.
युवती ने बताया कि कुछ युवक ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद उसको ब्लैकमेल कर रहे थे। युवती ने बताया कि इन्हें लोगों ने उसको जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्मर्कम किया। रोने और मदद की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए थे। युवती ने रवि, जितेंद्र, मनीष समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुंचे लोगों की ओर से बनाए गए वीडियो में युवती अपने साथ हुई वारदात को बता रही है।