vijaybharat.in पर देखिए मेरठ की ताजा ख़बर।
ट्रको से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को स्कॉर्पियों गाडी व तमंचे के साथ किया गिरफ्तार।
Five members of gang stealing oil from trucks were arrested along with my Scorpio car and pistol.
बतादे की आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को जनपद मेरठ के थाना देहली गेट पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रको से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 05 सदस्य/अभियुक्तगण
1.वसीम पुत्र इश्तियाक निवासी बुड्ढापीर सिवलखास थाना जानी मेरठ, 2. मयंक चौहान पुत्र श्यामसिंह चौहान निवासी वार्ड नं0-08 सिवालखास थाना जानी मेरठ, 3. अनुज लाकड़ा पुत्र बसन्त सिंह 954 जनता कालोनी दिल्ली रोड़ सोनीपत थाना सैक्टर-15 सोनीपत हरियाणा, 4. प्रिन्स कुमार पुत्र पुत्र श्यामसिंह चौहान निवासी वार्ड नं0 08 सिवालखास थाना जानी, 5.इस्तकार पुत्र इकबाल निवासी वार्ड नं0 06 सिवाल खास थाना जानी मेरठ को पंडित गंगाराम धर्मशाला केसरगंज के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के उपकरण बोल्टकटर, सब्बल, पाईप, नम्बर प्लेट, प्लास्टिक 03 कैन व एक स्कॉर्पियों गाडी बिना नंबर प्लेट व अभियुक्त वसीम उपरोक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा नाजायाज 315 बोर मय एक 02 जिंदा कारतूस बरामद हुये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना देहली गेट पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Ground reported