Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यपांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह।

पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह।

पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह।

IMG 20230525 234029Five day Entrepreneurship Development Training Program closing ceremony.

राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान और जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में होली क्रॉस कम्युनिटी सेंटर, मसूरी गाजियाबाद में चल रहे पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक :-25.05.23 को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

IMG 20230525 234029 1

कार्यक्रम समापन से पूर्व सभी 31 लाभारथियों को आयुषी होम एप्लायंस कवि नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, गाजियाबाद फैक्ट्री में लाभार्थियों को अवलोकन भ्रमण कराया गया। ताकि लाभार्थी यह ज्ञान प्राप्त कर सकें कि किस प्रकार प्रोडक्शन होता है, किस प्रकार पैकिंग होती है।

IMG 20230525 233941

तत्पश्चात मसूरी में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बाबू चेयरमैन डासना नगर पालिका जनपद गाजियाबाद जी रहे तथा कार्यक्रम में विशेष अतिथि जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती अनीता गोयल जी व कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नीलम जी (राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान) जी तथा व सिस्टर विनीता रही।

IMG 20230525 233704

अतिथियों का स्वागत जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के निदेशक डॉक्टर राजेंद्र सिंह जी ने किया तथा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी सभी जन समूह को दी। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री बाबू चेयरमैन डासना जी ने उपस्थित लाभार्थियों को बताया की एक स्त्री के पढ़ने से 5 परिवारों का उद्धार होता है। निस बर्ड नोएडा से आई डॉक्टर नीलम ने बताया कि केवल ट्रेनिंग दे देना ही हमारा कार्य नहीं है हम लाभार्थियों को बाद में भी ट्रेस करते हैं और जरूरत के अनुसार उन्हें दिशा निर्देश भी देते हैं।

IMG 20230526 010202

नीसबड द्वारा जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के मसूरी केंद्र पर संचालित पांच दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद 31 लाभार्थियों को निस्बड की तरफ से मुख्य अतिथि विशेष अतिथि व वरिष्ठ अतिथि के दुवारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहित, रजनी, सरिता आदि का विशेष सहयोग रहा।

डॉ राजेंद्र सिंह
निर्देशक
जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद।

स्कूटी सवार अशिको को परिजनों ने सड़क पर लिटा लिटा कर पीटा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular