Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeलाइफस्टाइलट्रेवल#Meerut@फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन सर्राफ दंपत्ति से लाखों की लूट, सोने,...

#Meerut@फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन सर्राफ दंपत्ति से लाखों की लूट, सोने, चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#Meerut@फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन सर्राफ दंपत्ति से लाखों की लूट, सोने, चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार

IMG 20230114 170437

Fake crime branch officer absconded with loot of lakhs, gold and silver jewelery from Saraf couple

14 जनवरी 2023 को जनपद मेरठ जिले से सर्राफ दंपत्ति से लूट का मामला सामने आया है। दरअसल, किठौर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कार सवार सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने थाना पुलिस को मामले की जामकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरु कर दिया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, किठौर थाना क्षेत्र के गढ़ मार्ग से बहरोडा मोड़ पर दो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनकी कार को रोका। उनसे समान चोरी का बताकर व एक डायरी में नाम पता नोटकर कर कार में रखा 30 से 35 ग्राम सोना वह 600 ग्राम चांदी 2000 की नगदी व मोबाइल अपनी गाड़ी रख लिया और साथ चलने को कहा, और कुछ ही दूरी पर कार सवार बदमाश फरार हो गए।

मामले की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सीओ किठौर रूपाली राय का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular