मेरठ सरस्वती लोक कालोनी में ध्वस्तीकरण आदेश होने के बाद भी नही किया ध्वस्तीकरण, पूछने पर अधिकारी मोन।?
मेरठ विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई महज कागजों में ही सिमट गई है। खानापूर्ति करते हुए मेडा के अधिकारियों ने सरस्वती लोक कालोनी में सी 45 सी 46 के भूखण्ड पर सील तोड़कर हो रहे अवैध फ्लैटों के निर्माण का 30 अक्टूबर 2023 को ध्वस्तीकरण करने के आदेश पारित कर दीए गए थे। लेकिन उसके बाद अफ़सरो ने नूराकुश्ती का खेल करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नही की।
जानकारी के अनुसार सरस्वती लोक कालोनी के लेआउट में सी 45 सी 46 का मानचित्र स्वीकृत नहीं है। उसके बाद भी मेडा के अफसर ध्वस्तीकरण कार्रवाई से विनय बंसल बिल्डर को बचाने में लगे हुए है। सूत्रों की माने तो विनय बंसल बिल्डर के सत्ताधारियों से है संबंध इसलिए मेडा के अधिकारी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने से पिछे हट रहे है। जबकि योगी सरकार के सख्त आदेश है की चाहे कोई भी क्यों न हों किसी को भी बर्दाश्त नही किया जाएगा, उसके बाद भी मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी कार्रवाई करने से डरते नज़र आ रहे है। और वही दूसरी तरफ जोन ए 2 के साईपुरम में सील लगे होने के बाद भी फैक्ट्री का निर्माण कार्य जारी है। मेडा अधिकारी मोन।