vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
सिरफिरे के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल, ग्रामीणों का एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा।
जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव से आए दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को जानी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया।
ग्रामीण ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव के निकट एक स्कूल में पढ़ती थी आरोप है कि गांव निवासी विवाहित युवक अनुज कश्यप पुत्र धर्मवीर उसकी बेटी को स्कूल आते-जाते परेशान करता था। जिसके डर से छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। आरोप है कि बीती 27 जनवरी की रात किशोरी घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की तो सड़क पर गिरकर उसके पैर की हड्डी टूट गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस मामले में तहरीर देने के बावजूद पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। वहीं, अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत किया।
यह भी जरुर पढ़े
शहर को जाम से मुक्त कराने में बन रहे अवैध निर्माण रोड़ा, नहीं की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
Illegal construction is becoming a hindrance in making the city free from jam, the demolition process is not being done.
जनपद मेरठ शहर की सबसे बड़ी समस्या जगह जगह पर लगे हुए जाम की है। शहर की बीस लाख जनता और अन्य जनपदों व ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना शहर में आने जाने वाले लाखों लोग अपना बहुमूल्य समय खो देते हैं। और इसी जाम के कारण एंबुलेंस में जा रहे मरीजो को नहीं मिलपाता रास्ता जिसके कारण कई जिंदगियां रास्ते में ही तोड़ देती है अपना दम।
आपको बतादे की मेरठ में जाम के समाधान के लिए प्रदेश के मुखिया गंभीर हैं। लेकिन कुछ विभागों में बैठे कुछ अधिकारियो को योगी सरकार का कोई डर नही है। विभागो में बैठे कुछ अफसर हैं। कि उन्हें किसी भी आदेश का न तो डर है न ही जनता की परेशानी की कोई फिक्र है। एसा ही एक मामला मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन ए तीन क्षेत्र के अस्त व्यस्त हापुड़ मार्ग जाकिर कालोनी चमड़ा पैठ मार्ग का है जहां पर तीन अवैध कॉन्प्लेक्स तैयार किए जा रहे हैं। पहला जिसमें एक कॉन्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल तिरपाल लगाकर तैयार की जा रही है दूसरा वही उसके बराबर में एमडीए की सील लगे होने के बाद भी तीन मंजिला इमारत का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा हैं तीसरा वही इसके बराबर में दो मंजिला कॉन्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है।
सबसे बड़ा सवाल की यह तीनो कॉन्प्लेक्स सरकारी सड़क से सटे हुए बनाए जा रहे हैं और पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। बतादे कि इन अवैध कॉन्प्लेक्सो में अनगिनत दुकानें तैयार की जा रही है। पार्किंग न होने के कारण इन दुकानो पर आने जाने वाले लोगों के वाहनो से सड़क पर लगे भयंकर जाम का ज़िम्मेदार होगा कोन। इस बाबत जब जोन ए तीन के अभियंता एवं अवर अभियंता से इन अवैध निर्माणों के बारे में पूछा गया तो वह सवालों के घेरे से बचते हुए नजर आए और कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया।
Grounded