बारिश के चलते Night
नाले में गिरा एक गोवंश, जिसे बड़ी मशक्कत से निकाला गया
भारी बारिश के चलते कल रात्रि में मेरठ राम लीला मैदान के सामने नाले में एक गोवंश गिर गया था।
बतादे की बारिश के चलते नाला पूरा भरा हुआ था और गोवंश को बाहर निकालने के लिए बड़ी मशक्कत की जा रही थी पर गोवंश को बाहर निकाल ने मे असमर्थ रहे उसके बाद फिर राहुल शर्मा की मदद से हाइड्रा मशीन मंगावा कर गोवंश को सही सलामत बाहर निकलवाया गया।
गोवंश को बाहर निकालने में मोके पर राहुल शर्मा, गौ सेवक अनुज गुर्जर जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ मेरठ मौजूद रहे