vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी शिक्षा विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक।
Divisional review meeting of the Education Department was held under the chairmanship of the Commissioner.
जनपद मेरठ 09.01.2023 को आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में बेसिक शिक्षा के संबंधित अधिकारी द्वारा विद्यालयो का निरीक्षण, विद्यालयो को गोद लिये जाने, देश में लागू की जाने वाली शिक्षा नई नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निपुण भारत मिशन तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं, कार्यरत स्टॉफ, सुविधाओ व सम्बद्ध अध्यापको की स्थिति से आयुक्त को अवगत कराया गया।
माध्यमिक शिक्षा से संबंधित अधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार में हुये कार्य, बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी के संबंध में आयुक्त को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उच्च शिक्षा से संबंधित अधिकारी द्वारा मंडल में राजकीय डिग्री कालिज की स्थिति के बारे में बताया गया तथा उन्होने टेबलेट वितरण की स्थिति के बारे में बताया कि कोई भी टेबलेट वितरण हेतु लंबित नहीं है।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।