विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।
5 गोवंश की Death या Murder स्पष्ट नहीं, Police का कहना, किसी ग्राम वासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।
बतादे की 05 जुलाई 2022 को मूवी कला थाना बलेनी बागपत में 5 गोवंश एक कमरे में जान से मारकर बंद कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है। की कई दिन तक Room मे बंद रहने के कारण बदबू हो गई।
स्थानीय लोगो के पता लगने पर Police को सूचना दी गई सुचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची।
और लोगों से पूछताछ की गई तो केवल तीन चार लोगों ने बोला की इन्हे जान से मारा गया हैं।
बाकी सभी ग्राम वासियों ने यह बताया कि कमरे में बंद होने के कारण Death हुई है। जिसको देखते हुए तुरंत गोवंशो का अंतिम संस्कार कराया गया।
Police व गौ सेवक अनुज गुर्जर जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ Meerut ने वहां के स्पेक्टर को कॉल करी तो इस्पेक्टर का जवाब आया की वहां के किसी गांव वासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। और यह Death Room में बंद रहने के कारण हुई है।
गौ सेवक अनुज गुर्जर जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ मेरठ।
oh my GOD