Home शहर और राज्य कैफे के अंदर सुरंगनुमा कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले कपल पुलिस ने की छापेमारी, देखिए पूरी ख़बर vijaybharat.in पर।

कैफे के अंदर सुरंगनुमा कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले कपल पुलिस ने की छापेमारी, देखिए पूरी ख़बर vijaybharat.in पर।

0
कैफे के अंदर सुरंगनुमा कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले कपल पुलिस ने की छापेमारी, देखिए पूरी ख़बर vijaybharat.in पर।

कैफे के अंदर सुरंगनुमा कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले कपल पुलिस ने की छापेमारी, देखिए पूरी ख़बर vijaybharat.in पर।

IMG 20231102 183016

कैफे में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले कपल: मेरठ में कैफे के अंदर सुरंगनुमा कमरे, छापेमारी में पार्षद भी पहुंचे।

बताया गया कि कई युवक मौके से फरार हो गए। वहीं, रेस्टोरेंट के अंदर से शराब की बोतलें, एनर्जी ड्रिंक, सिगरेट आदि मिले हैं। इनके अलावा कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए।

IMG 20231102 183001

उधर, सूचना मिलने पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने युवक और युवतियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही कैफे के मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई। हालांकि अभी तक कैफे को सील करने की कार्रवाई नहीं की गई है।

IMG 20231102 182949

बताया गया कि मालिक ने कैफे के नाम पर भी झोल किया हुआ था। बाहर ट्री हाउस कैफे लिखा है और अंदर फीस्ट हाउस कैफे से रेस्टोरेंट चलाया हुआ है। इससे पहले 18 जनवरी को भी इसी कैफे में छापा पड़ा था। पार्षद उत्तम सैनी ने कैफे के मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

IMG 20231102 183029

Couple found in objectionable condition in tunnel-like rooms inside the cafe, police raided, see full news on vijaybharat.in.

Police raid in cafe, couple found in objectionable condition: Tunnel like room inside the cafe in Meerut, councilor also reached in the raid.

IMG 20231102 183052

It was told that many youths fled from the spot. At the same time, liquor bottles, energy drinks, cigarettes etc. were found inside the restaurant. Apart from these, many objectionable items were also recovered.

On the other hand, after receiving the information, Civil Line police arrived and took the young men and women into custody. The manager of the cafe has also been taken into custody. After this the police brought everyone to the police station. However, no action has been taken yet to seal the cafe.

It was told that the owner had also cheated in the name of the cafe. Tree House Café is written outside and inside the restaurant is Feast House Café. Earlier on January 18, the same cafe was also raided. Councilor Uttam Saini has filed a complaint in the police station against the owner of the cafe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here