Home कोरोना वायरस #कोरोनावायरस-से-मौत-बुजुर्ग की गई जान,परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भेजे गए लैब।

#कोरोनावायरस-से-मौत-बुजुर्ग की गई जान,परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भेजे गए लैब।

0
#कोरोनावायरस-से-मौत-बुजुर्ग की गई जान,परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भेजे गए लैब।

#कोरोनावायरस-से-मौत-बुजुर्ग की गई जान,परिवार के अन्य सदस्यों केPicsart 22 07 05 20 28 22 059 सैंपल भेजे गए लैब।

आपको बता दें कि जनपद मेरठ में कोरोना की चौथी लहर से पहली मौत का मामला सामने आया है

मिली जानकारी के मुताबिक मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी बुजुर्ग राम अवतार पिछले हफ्ते से एक निजी अस्पताल में बुखार का इलाज करा रहे थे।

सोमवार को उनका सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया था

जिसमे आज सुबह आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनकी तबीयत और खराब होती चली गई

जिसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया सूचना मिलने पर सीएचसी की टीम ने परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लेकर लैब भेजें

और कोविड गाइडलाइन के अनुसार शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here