vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
#Meerutमेरठ में सक्रिय हुआ कोरोना, मिले 16 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।
Corona became active in Meerut, 16 new patients were found, there was a stir in the health department.
Meerut में एक दिन में 16 मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हो गई हैं।
मेरठ जनपद में कोरोना के बुधवार को 16 मरीज मिले हैं। जिले में ऐसा करीब एक साल बाद हुआ है, जब एक दिन में 10 से ज्यादा मरीज मिले हैं। खांसी, जुकाम की शिकायत पर इन्होंने मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच कराई, जिसमें पुष्टि हुई है।
जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हो गई है। इनमें से चार अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 26 घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान का कहना है कि मरीज ठीक हैं, उन्हें खांसी और जुकाम के अलावा और कोई लक्षण नहीं है।
इस साल पहला मरीज जिले में 14 फरवरी 2023 को मिला था। सिंगापुर से लौटे 42 वर्षीय एक सरकारी अधिकारी को कोरोना की पुष्टि हुई थी। वह शास्त्री नगर के रहने वाले है।