जर्जर सड़को का जल्द हो निर्माण, वैश्य समाज की प्रभारी रुचि सिंगल ने की मेयर हरिकांत अहलूवालिया से मांग।
Construction of dilapidated roads should be done soon, in-charge of Vaish Samaj, Ruchi Single demanded from Mayor Harikant Ahluwalia.
जहा एक तरफ़ उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त आदेश है की सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए तो वही मेरठ में कोई ऐसी सड़क या रोड नहीं है जहां बड़े-बड़े गड्ढे न हो और लोग चोटिल न हो रहे हों मेरठ में मुख्य सड़कों व संपर्क मार्गों की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त करने का सरकारी दावा फेल दिखाई दे रहा है।
शासन-प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इन मार्गों से वाहनों की आवाजाही तो दूर पैदल निकलना भी दूभर है। बारिश में तो हाल बद से बदतर हैं। एसा ही एक मामला सामने आया है।
वैश्य समाज सेवा समिति रजिo मेरठ उत्तर प्रदेश की महिला जिला प्रभारी रुचि सिंगल ने बताया कि कल एक वैश्य समाज के कार्यक्रम के दौरान मेरठ महापौर हरिकांत अहलूवालिया से वार्ड 48 नूर नगर द्वारिकापुरी कॉलोनी की सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। जिसमें आए दिन दुपहिया वाहन गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
सड़क के निर्माण को लेकर महापौर मेरठ को प्रार्थना पत्र दिया है। और उन्होंने जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर द्वारिका पुरी के कॉलोनी वासी अमित गर्ग नीलम ललित आदि उपस्थित रहे।