vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
प्रेमी को पेड़ से बांधकर उसके ही सामने प्रेमिका के साथ दो लोगों ने किया बलात्कार।
प्रेमी के साथ शाम की शहर पर निकलना एक युवती को भारी पड़ गया। दो लोगों ने प्रेमी को पेड़ से बांधकर उसके सामने ही प्रेमिका के साथ रेप किया। दिल दहला देने वाले इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बतादे की यह सनसनीखेज घटना महाराष्ट्र के पालघर की है। जहां एक लड़की और उसका प्रेमी पालघर के पास एक पहाड़ी पर घूमने के लिए गए थे। वही पर दो आरोपियों ने उन्हे घेर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि युवती के प्रेमी का आरोपियों से पूर्व में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
झगड़े का बदला लेने के लिए दोनों आरोपियों ने पहले प्रेमी की पिटाई की और फिर उसे एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद दोनों ने उसके सामने ही प्रेमिका के कपड़े उतार दिए और उसे खींचकर सुनसान इलाके में ले गए। जहां बारी-बारी से दोनों ने युवती के साथ रेप किया।
यह भी पढ़े,, भाई-बहन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, कातिल निकली मां
हालांकि इस दौरान लड़की किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूट गई और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी को बचाया। युवती और प्रेमी की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने धड़क पकड़ शुरू की। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
By tying the lover to a tree, two people raped the girlfriend in front of him.
Going out on the town in the evening with her lover proved to be a burden for a young woman. Two people tied the boyfriend to a tree and raped his girlfriend in front of him. In this heart-wrenching case, the police have arrested both the accused.
Tell you that this sensational incident is from Palghar in Maharashtra. Where a girl and her boyfriend had gone for a walk on a hillock near Palghar. At the same time two accused surrounded him. According to the information received, the police said that the lover of the girl had a quarrel with the accused in the past over some issue.
To avenge the quarrel, both the accused first thrashed the lover and then tied him to a tree. After this, both took off the girlfriend’s clothes in front of him and dragged her to a deserted area. Where both of them raped the girl in turn.
However, during this time the girl somehow escaped from the clutches of the accused and reached the police with the help of the local people. Police reached the spot and rescued the lover. Registering a case against the accused youths on the complaint of the girl and her lover, the police started cracking down. At present, both the accused have been arrested.