बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पहुंचे मुजफ्फरनगर, अपने भाइयों के नाम करेंगे पुश्तैनी संपत्ति।
Bollywood actor Nawazuddin Siddiqui reached Muzaffarnagar, will transfer his ancestral property to his brothers.
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान सिद्दीकी अपने भाइयों के नाम पुश्तैनी संपत्ति करेंगे। बॉलीवुड Bollywood कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को बुढ़ाना तहसील पहुंचे। इस दौरान वह अपनी पुश्तैनी संपत्ति को भाइयों के नाम करेंगे। बताया जा रहा है कि वह अपने लिए संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं रखेंगे।
दिग्गज अभिनेता इन दिनों हैदराबाद में चल रही अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। बुधवार दोपहर को वह हैदराबाद से वाया दिल्ली होते हुए बुढ़ाना तहसील में अपने अधिवक्ता प्रशांत शर्मा के चैंबर पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां पर वह अपने अधिवक्ता के जरिए अपनी पुश्तैनी संपत्ति अपने सभी छह भाइयों के बीच बराबर बांटेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें वह अपने लिए किसी भी तरह का हिस्सा नहीं रखेंगे।
अधिवक्ता के माध्यम से यह प्रक्रिया की जा रही है। उनके भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी और मैनेजर अनूप पांडेय भी साथ रहेंगे।
बताया गया कि इस दौरान वह अपने बुढ़ाना स्थित पैतृक आवास पर भी नहीं जाएंगे। इस प्रकिया को पूरी करने के बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।
Grounded reported