Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeकरियर#MDA मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की...

#MDA मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#MDA मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी।

IMG 20230223 204712

23 फरवरी 2023 को जनपद मेरठ के आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त महोदया द्वारा मेरठ प्राधिकरण की राजस्व प्राप्ति व व्यय के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। नंगलाताशी में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के 100 शैय्या कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल के निर्माण के लिए भू परिवर्तन, शताब्दी नगर द्वितीय में आवासीय भूखंडो का कम्युनिटी में नियोजन किये जाने के संबंध में एमडीए द्वारा नगर निगम को एसटीपी हस्तांनांतरित किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तथा हवाई पट्टी के विस्तारीकरण से प्रभावित निर्माण निषिद्ध क्षेत्र में पडने वाले आवंटियो के समायोजन के संबंध में प्रस्ताव, प्रापर्टी नीलामी आदि बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

IMG 20230223 204732

उन्होने शहर में चल रही पशु डेयरी को नगर से बाहर स्थानांतरित करने के संबंध में की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि नंगलापातू में भूमि चिन्हित कर ली गयी है। शीघ्र ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त द्वारा शहर में थीम पार्क, कनवेंशन सेंटर, चौपाटी आदि विकसित करने की योजना बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

IMG 20230223 204732 1

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, सचिव एमडीए सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular