विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।
बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी व बेटे के हत्याकांड का बड़ा खुलासा, Big disclosure of murder of pregnant wife and son of bank manager,
मेरठ हस्तिनापुर। बैंक मैनेजर संदीप कुमार हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड में परिवार के संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे थे परिवार में एक बेटा पत्नी और संदीप के जीवन में सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक बहनोई हरीश कुमार पुत्र जसवंत निवासी नोएडा ने परिवार की खुशियों पर अंकुश लगा दिया।
बतादे की 29 अगस्त दोपहर करीब 12:30 बजे जब हरीश अपने एक साथी के साथ संदीप के घर हस्तिनापुर पहुंचा दरवाजे पर पाकर संदीप की पत्नी ने रिश्तेदार होने के नाते दरवाजा खोल दिया दरवाजा खुलते ही योजना के अनुसार दोनों ने मिलकर पत्नी का तकिये से गला दबा दिया घर पर मौजूद 5 साल का बेटा रुद्राक्ष को भी उन्होंने मौत के घाट उतार दिया
दोनों के शव को उन्होंने बेड के बॉक्स में रखकर हत्याकांड को लूट का रूप लेने के लिए घर से कुछ नकदी और जेवर व घर के बरामदे में खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गए। जिसमें पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही मुख्य अपराधी को पकड़ लिया और अपराधी से पूछता में पता लगा कि वह अपनी साली और साले की संपत्ति पर गलत नजर रखता था।
इसीलिए संदीप ने उसका घर पर आना जाना भी बंद कर दिया था जब संदीप की शादी हुई तो शादी में उस पर पैसों के चोरी का आरोप लगाकर भी उसे घर से बेइज्जत करके निकाल दिया था तभी से हरीश परिवार से रंजिश रखने लगा मौका पाकर पर हरीश ने योजना बनाई।
और घटना को अंजाम भी दे दिया। घटना को अंजाम देने में दो व्यक्ति मौजूद थे एक तो संदीप का बहनोई और दूसरा बहनोई का दोस्त रवि हापुड़ निवासी रवि को पता लग चुका था की पुलिस को घटना के बारे में और हमारे बारे में सब कुछ पता लग गया है तब रवि ने आज अपने गांव में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आरोपी हरीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
हरीश कुमार के घर से चोरी की गई नकदी ₹147910 जेवरात और स्कूटी अवैध तमंचा, दो चाकू बरामद कर लिए हैं।
vijaybharat.in पर देखिए देश दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरें।
Sallut to meerut ssp shabopen this case
Fast news