Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeकरियरअग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव: यहां जान लें पूरी प्रक्रिया, आवेदन में...

अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव: यहां जान लें पूरी प्रक्रिया, आवेदन में गलती होने पर करा सकेंगे सुधार

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव: यहां जान लें पूरी प्रक्रिया, आवेदन में गलती होने पर करा सकेंगे सुधार

IMG 20230228 231701

सेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब आप आवेदन में गलती होने पर सुधार भी कर सकेंगे। यहां जानिए पूरी प्रक्रिया क्या है।

सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब ऑनलाइन कंप्यूटर बेस लिखित परीक्षा की मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी ही दौड़ में शामिल होंगे। दौड़ के बाद मेडिकल परीक्षण होगा। यह जानकारी सेना भर्ती निदेशक सोमेश जैसवाल ने दी। सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि अभी तक अभ्यर्थी दौड़ पास करने के बाद लिखित परीक्षा में शामिल होते थे, मगर अब बदलाव कर दिया है। जिसके तहत पहले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले ही दौड़ में शामिल होंगे।

IMG 20230228 231645

बताया गया कि अग्निवीर की भर्ती जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/ स्टोर कीपर तकनीकी, ट्रेड्समैन के लिए होगी। इसके लिए आवेदन 16 मार्च तक किए जा सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, इसके वीडियो www.joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। वहीं 17 अप्रैल से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पांच सेंटर बनाए जाएंगे।

इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़, बुलंदशहर के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

गलती हो गई है तो सही करवाएं
सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि यदि अभ्यर्थी के आवेदन में गलती हो गई है अथवा भूलवश गलत जानकारी फीड हो गई है, तो वह सही कराने के लिए सेना भर्ती कार्यालय आ सकते हैं। साथ में मूल दस्तावेज लाने होंगे। मेल पर मिलेगी जानकारी, निदेशक ने बताया कि आवेदन भरते समय अभ्यर्थी विशेष सावधानी बरतें। आवेदन में जिस मेल आईडी को लिखा है, उसका पासवर्ड याद रखें। सेना भर्ती से संबंधित हर जानकारी सिर्फ मेल के माध्यम से ही मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular