Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeटेकगैजेट्स#STF व मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पिस्टल,अर्द्ध निर्मित कई मैग्जीन शस्त्र फेक्ट्री...

#STF व मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पिस्टल,अर्द्ध निर्मित कई मैग्जीन शस्त्र फेक्ट्री उपकरण सहित गिरफ्तार।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#STF व मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पिस्टल सहित अर्द्ध निर्मित कई मैग्जीन शस्त्र फेक्ट्री उपकरण सहित गिरफ्तार।

IMG 20230124 100702

Big action by STF and Meerut police, pistol, semi-manufactured magazines arrested along with arms factory equipment.

आपको बतादे की 23 जनवरी 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुशार चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा सूचना पर

एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम मेरठ व थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौ0 असलम पुत्र श्री मौ0 शरीफ सैफी निवासी 40 फुटा नूर गार्डन नमरा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को मोबीन के मकान मौहल्ला नूर गार्डन से एक पिस्टल 32 बोर मय सात मैग्जीन 32 बोर, तीन अर्द्ध निर्मित मैग्जीन 32 बोर मय 06 जिंदा कारतूस 32 बोर, 06 अर्द्ध निर्मित पिस्टल 32 बोर, एक ड्रिल मशीन, दो आरी लोहा, दो कैंची छोटी बडी, दो हथौडी, दो प्लास, दो बंडल रेगमाल, नौ मैग्जीन प्लेट, नौ अदद स्प्रिंग आदि पिस्टल (शस्त्र) बनाने के अन्य उपकरण व 25000/- रुपये व एक स्कूटी एविएटर रंग सफेद बिना नम्बर व एक स्मार्टफोन ओप्पो रंग आसमानी व एक मोबाईल कीपैड लावा रंग काला सहित एसटीएफ यूनिट मेरठ व थाना पुलिस टीम की संयुक्त दबिश में अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त मौ0 असलम उपरोक्त से बरामद पिस्टल व कारतूसों के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि नफीस निवासी गोला कुंआ के पास कोतवाली जनपद शामली (वांछित), हाजी खालिद पुत्र नजर निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना जनपद मेरठ (वांछित) व हाजी शमीम पुत्र असगर निवासी लद्दा वाला थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर (वांछित) के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाकर मार्केट में सप्लाई का कार्य करते है। अभि0गण के विरुद्ध थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 44/2023 अन्तर्गत धारा 3/5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त मौ0 असलम उपरोक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम:
एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम मेरठ
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रशान्त कपिल एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ
2.निरीक्षक श्री सुनील कुमार
3.उ0नि0 श्री सुनील कुमार
4.है0का0 रकम सिंह
5.है0का0 प्रदीप धनकड
6.है0का0 भूपेन्द्र सिंह
7.चालक है0का0 आकाशदीप

थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ
2.उ0नि0 श्री नीरज कुमार बघेल
3.का0 2708 ओमदत्त
4.का0 1929 ऋषि कुमार
5.का0 2328 नासिर अहमद
6.का0 1259 लखपत सिंह
7.चालक का0 रितेन्द्र सिंह

कई लूटो का खुलासा देखे वीडियो में 👇👇

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular