vijaybharat.in पर देखिए देश दुनिया की सभी छोटी बड़ी खबरें।
राकेश टिकैत की गिरफ़्तारी की अफ़वाह पर भड़के भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता, थानो पर दिया धरना।
Bharatiya Kisan Union workers, furious over the rumor of Rakesh Tikait’s arrest, staged a sit-in at the police station.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर चल रहे बेरोज़गार संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए दिल्ली जा रहे थे मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही उनकी गाड़ियों का क़ाफ़िला ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुँचा तभी दिल्ली पुलिस के सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने उनके क़ाफ़िले को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया जिसके चलते क़ाफ़िले में मौजूद कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया ।दिल्ली पुलिस भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत एवं कार्यकर्ताओं को थाने ले आई इसकी सूचना प्रदेश व देश के अलग अलग हिस्सों में भाकियू कार्यकर्ताओं तक पहुँचा दी पहुची जिसके चलते मेरठ में भी भाकियू नेताओं ने तुरंत नज़दीकी थानों पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही दिल्ली पुलिस द्वारा भाकियू नेता एंव कार्यकर्ताओं को रिहा किए जाने की सूचना मिलते ही सभी थानों पर किया जा रहा प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की गईं।
कंकरखेड़ा थाने पर युवा मंडल अध्यक्ष मनोज त्यागी सतीश इलम सिंह गौरव तेवतिया आकाश सिरोही गोरव इलम सिंह अजय दबथुवा जगतसिंह राठी हिवाल कम्बोज हर्ष यादव पम्मी जगेठी महेश इन्द्रपाल जगेठी महराज सिवाया आदि दर्जनों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर मौजूद रहे।
🙂🦋🙂
v good Kissan unipn zindabad . why stop Rakaish Tikait . Jai Jawan Jai kissan .
why arrested to kissan leader