जर जर सड़को के पुनर्निर्माण के लिए भारतीय किसान यूनियन उतरा सड़कों पर, किया जोरदार प्रदर्शन।
Bharatiya Kisan Union landed on the streets for the reconstruction of dilapidated roads, did a vigorous demonstration.
जनपद मेरठ की सड़को में बड़े बड़े गड्डे से बूरा हाल है जनता खराब सड़को से बेहद परेशान है। आए दिन खराब सड़को की वजह से लोग चोटिल हो रहे है। और अधिकारियों को कुछ नही दिखाई दे रहा है। जिसके चलते आज 22 जून 2023 को भारतीय किसान यूनियन अंबावाता के अधिकारियों ने मेरठ शहर में जर जर सड़को के पुनर्निर्माण के लिए प्रदेश प्रभारी मुनेंद्र पहलवान के नेतृत्व में एक जोरदार प्रदर्शन किया।
किसान नेता सड़क पर गड्डो में भरे पानी में ही धरने पर बैठ गए सैंकड़ों की संख्या में किसानों के साथ युवाओं एवं क्षेत्रीय जनता भी बड़ी संख्या में मौजूद रही, ज्ञात हो की सड़कों की हालत इतनी गंभीर है की कई जगह बस और ट्रक भी धंस रहे है, रोज बड़ी संख्या में कारें फस रही हैं दोपहिया वाहन वाले प्रतिदिन घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
अपने वक्तव्य में, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेताजी, जिला अध्यक्ष आनंद विकल, प्रदेश उपाध्यक्ष देव नागर प्रदेश सचिव मोहित बैंसला किसान नेता देवव्रत धामा आदि ने प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाया की बड़ी कंपनियों के ट्रांसपोर्ट आसान करने के लिए सिर्फ हाईवे पर ही काम किया जा रहा है।
जबकि गांव बस्तियों में सड़के चलने लायक नहीं हैं सरकार पर किसानों, मजदूरों, मजलूमों, व्यापारियों, दलितों, पिछड़ों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी की उक्त सड़क के निर्माण के लिए आश्वाशन मिलने से पहले धरना स्थल (सड़क पर भरे पानी) में से नहीं उठेंगे।
मौके पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच एसीएम सदर महोदया ने पहुंचकर मौके पर ही कैंट बोर्ड के अधिकारियों को भी बुलाया और किसान नेताओं को आश्वासन दिया की एक सप्ताह के अंदर ही काम शुरू करा दिया जाएगा,
प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय चौधरी, प्रदेश सचीवगण मोहित बैंसला, संजीव राणा व सुनील गगोल, गौरव चपराना मंडल प्रवक्ता मेरठ मंडल उपाध्यक्ष चमन प्रधान, युवा प्रभारी पश्चिम सुमित विकल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बोली सैन, जिला महासचिव रितिन विकल, जिला सचिव देव हसनपुर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। चौधरी रिशिपाल अंबावता जिंदाबाद जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन अंबावता जिंदाबाद
Bada dukh ki baat h . Conditions of road knowing consult officer. Why dint repair road. Kissan ko kyu yaad dilana padta h . Nikamma adikariyo ko . Mostly people died in road accidents.
Sallut to kissan
Bada dukh ki baat h . Conditions of road knowing consult officer. Why dint repair road. Kissan ko kyu yaad dilana padta h . Nikamma adikariyo ko . Mostly people died in road accidents.
Sallut to kissan