करवाचौथ से पहले जीजा के साथ भागी पत्नी, पुलिस से पति ने लगाई गुहार, साहब मेरी पत्नी वापस दिला दो।
Before Karva Chauth, wife ran away with brother-in-law, husband appealed to the police, sir, please get my wife back.
जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के जानीखुर्द क्षेत्र में करवा चौथ के दिन एक अजब गजब मामला सामने आया है। करवा चौथ पर जहां पत्नी व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की दुआ कर रही हैं। तो वहीं जानी क्षेत्र के एक गांव की एक महिला पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने के बाद उससे चकमा देकर उसके जीजा के साथ फरार हो गई। बताया गया कि पत्नी अपने 16 माह के बच्चे को भी अपने साथ ले गई है। परेशान पति ने बुधवार को एसपी देहात से इसकी शिकायत की है। करवा चौथ के दिन पत्नी की बेवफाई से पति बहुत दुखी उदास है।
पूरे देश में जहां आज पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख कर दुआ मांग रही हैं। तो वहीं जानी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला पति घर से फरार अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है। परेशान पति बुधवार को फरार पत्नी के वापसी के लिए अपनी बहन के साथ एसपी देहात से मिला।
पति के अनुसार तीन दिन पूर्व वह अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने के लिए मेरठ आया था। वापसी में पत्नी उसे झांसा देकर 16 माह के उसके पुत्र के साथ फरार हो गई। तलाश के दौरान उससे मालूम पड़ा कि पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हुई है। जिसके साथ उसका काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, बताया गया, अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने उसकी शिकायत जानी थाना पुलिस से की है।
पति का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पति के अनुसार वह आज तक पत्नी की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए करवाचौथ पर खुद भी पत्नी के साथ व्रत रखता था। और अब भी व्रत रखेगा लेकिन इस प्रार्थना के साथ कि उन्हें इस किए की सजा मिले।
एसपी देहात ने जानी थाना पुलिस को फरार पत्नी को बरामद करने के आदेश दिया है। वहीं जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी के अनुसार पुलिस फरार पत्नी काे बरामद करने का प्रयास कर रही है।
A strange incident has come to light on the day of Karva Chauth in Janikhurd area of Meerut district. On Karva Chauth, the wife is fasting and praying for the long life of her husband. So a woman from a village in Jani area, after doing Karva Chauth shopping with her husband, dodged him and ran away with her brother-in-law. It was told that the wife had also taken her 16 month old child with her. The distressed husband has complained about this to SP Dehat on Wednesday. On the day of Karva Chauth, the husband is very sad and sad due to his wife’s infidelity.
Today, all over the country, wives are fasting and praying for the long life of their husbands. So the husband, resident of a village in Jani area, is making rounds of the police to bring back his wife who has absconded from home. The distressed husband met SP Dehat along with his sister on Wednesday for the return of his absconding wife.
According to the husband, he had come to Meerut three days ago with his wife for shopping for Karva Chauth. On his return, the wife deceived him and ran away with her 16-month-old son. During the search he came to know that the wife had eloped with her brother-in-law. With whom he was having an affair for a long time, it was told that the husband, upset with his wife’s infidelity, has complained about her to Jani police station.
SP Dehat has ordered Jani police station to recover the absconding wife. According to Jani police station incharge Prajant Tyagi, the police is trying to recover the absconding wife.