2000 के नोट पर लगी रोक, बैंक से बदलने का मिलेगा मौका, रिजर्व बैंक का फिर बड़ा फैसला।
Ban on 2000 note, will get a chance to change from the bank, again a big decision of the Reserve Bank.
2000 Note News, इस तारीख को रख लें याद, 2000 के नोट बदलने की है आखिरी तारीख!
जानकारी के अनुसार एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें. इस से पहले तक आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएगी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे। यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा।
आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था। साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था।
एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें इससे पहले आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं। यानी 30 सितंबर तक आप अपने नजदीकी बैंकों में जाकर 2000 के बदल पाएंगे। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएंगी।
2000 Note News, remember this date, it is the last date to change 2000 notes!
According to the information, notes up to 20 thousand rupees will be changed at a time. If you have 2000 notes then remember the date of 30 September. Before this, you can change this by going to the bank. Instead, you will get another valid currency.
The Reserve Bank of India has once again taken a big decision. RBI has announced to withdraw the Rs 2000 note issued after the 2016 demonetisation. However, the 2000 notes present in the market will remain in circulation for the time being.