महिलाओ को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाने तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम व त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए
जागरूकता चैपाल एवं महिला जनसुनवाई।, UP राज्य महिला आयोग Mrs Rakhi Tyagi की अध्यक्षता मे 06 July को शिविर का आयोजन।
मेरठ जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओ से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओ को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि से जनपद के सर्किट हाऊस में माह जुलाई के प्रथम बुधवार के दिनांक 06 जुलाई 2022 को जागरूकता चैपाल शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ श्रीमती राखी त्यागी की अध्यक्षता मंें आयोजित किया जाना है। उन्होने संबंधित अधिकारियों से अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओ की आख्या/सूचनाओ सहित मा0 सदस्या के उपरोक्त जागरूकता चैपाल एवं महिला जनसुनवाई में दिनांक 06 जुलाई 2022 को 10ः30 बजे सर्किट हाऊस में स्वयं उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
Knowlegble