Friday, June 2, 2023
Advertisement
Homeलाइफस्टाइलट्रेवलरेलवे स्टेशन पर पहले प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा और फिर...

रेलवे स्टेशन पर पहले प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा और फिर खुद अपना भी गला काट लिया।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

रेलवे स्टेशन पर पहले प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा और फिर खुद अपना भी गला काट लिया।

At the railway station, first the lover slit the throat of the girlfriend and then slit his own throat.

IMG 20221202 085453

रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आई ट्रेन से उतरे एक सनकी प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला काटा और फिर खुद का गला रेतकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने दोनों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। इस घटना में युवती की मौत हो गई जबकि युवक का इलाज जारी है।

IMG 20221202 091856

बतादे की आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आई एक ट्रेन से उतरे प्रेमी जोड़ों के बीच में न जाने क्या विवाद हुआ कि प्रेमी ने धारदार हथियार से पहले युवती का गला काटा और फिर अपना भी गला रेतकर घायल हो गया। इस घटना को देखते ही स्थानीय लोग और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। तुरंत 108 एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस को सूचना देकर घायल को जिला अस्पताल भेजा गया पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20221202 091846

बताया गया है कि घायल युवती जहानागंज (आजमगढ़ जनपद) की रहने वाली थी, जबकि युवक बिलरियागंज थाना इलाके का रहने वाला है। मोबाइल के डिटेल से इनके परिजनों को सूचित किया गया और घायल अवस्था में सदर अस्पताल भेजा गया।

IMG 20221202 091834

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।धनंजय पासवान (22 साल) एक 18 साल की युवती से एक तरफा प्रेम करता था।युवती का पीछा करते युवक मुंबई तक चला गया था। दोनों के बीच शादी की बात नहीं बनी इसके बाद जब युवती मुंबई से अपने घर आ रही थी तो पीछा करते हुए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवक धारदार हथियार से गला काट देता है जिससे युवती की मौत हो जाती है।

IMG 20221202 085453 1

वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी युवक ने भी अपना उसी धारदार हथियार से गला काट लिया और छटपटाने लगा आसपास की भीड़ और रेलवे स्टेशन के यात्रियों ने शोर मचाया और उसे अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

IMG 20221202 092426

एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि घटनाकम का संज्ञान लिया गया है मृतका की डेड बॉडी को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular