vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
रेलवे स्टेशन पर पहले प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा और फिर खुद अपना भी गला काट लिया।
At the railway station, first the lover slit the throat of the girlfriend and then slit his own throat.
रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आई ट्रेन से उतरे एक सनकी प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला काटा और फिर खुद का गला रेतकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने दोनों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। इस घटना में युवती की मौत हो गई जबकि युवक का इलाज जारी है।
बतादे की आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आई एक ट्रेन से उतरे प्रेमी जोड़ों के बीच में न जाने क्या विवाद हुआ कि प्रेमी ने धारदार हथियार से पहले युवती का गला काटा और फिर अपना भी गला रेतकर घायल हो गया। इस घटना को देखते ही स्थानीय लोग और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। तुरंत 108 एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस को सूचना देकर घायल को जिला अस्पताल भेजा गया पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि घायल युवती जहानागंज (आजमगढ़ जनपद) की रहने वाली थी, जबकि युवक बिलरियागंज थाना इलाके का रहने वाला है। मोबाइल के डिटेल से इनके परिजनों को सूचित किया गया और घायल अवस्था में सदर अस्पताल भेजा गया।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।धनंजय पासवान (22 साल) एक 18 साल की युवती से एक तरफा प्रेम करता था।युवती का पीछा करते युवक मुंबई तक चला गया था। दोनों के बीच शादी की बात नहीं बनी इसके बाद जब युवती मुंबई से अपने घर आ रही थी तो पीछा करते हुए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवक धारदार हथियार से गला काट देता है जिससे युवती की मौत हो जाती है।
वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी युवक ने भी अपना उसी धारदार हथियार से गला काट लिया और छटपटाने लगा आसपास की भीड़ और रेलवे स्टेशन के यात्रियों ने शोर मचाया और उसे अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि घटनाकम का संज्ञान लिया गया है मृतका की डेड बॉडी को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।