उत्तर प्रदेश पेंट व्यापार मंडल की मीटिंग ऑनलाइन गूगल मीट पर प्रदेश के सभी पेंट व्यापारी शामिल हुए।
All the paint traders of the state participated in the meeting of Uttar Pradesh Paint Trade Board on online Google Meet.
बतादे की आज 29-मई-2023 को कंपनियों के टूर के सम्बन्ध में income tax विभाग द्वारा लगाये गये Sec 194(R) के कारण व्यापारियों को टैक्स के रूप में होने वाले नुक़सान पर परिचर्चा हेतू उत्तर प्रदेश पेंट्स व्यापार मण्डल की एक अति आवश्यक Google meet का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पेंट व्यापारियों ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया।
सभी व्यापारियों ने इसमें अपने विचारो का आदान प्रदान किया तथा ये निष्कर्ष निकाला गया की पेंट कंपनियों से वार्ता करके व्यापारियों को टैक्स में होने वाली हानि का कोई सरल उपाएं निकाला जाए जिससे सभी व्यापारी सरल रूप से व्यापार कर सकें।
मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार गुप्ता, संचालन प्रदेश महामंत्री श्री अशोक माहेश्वरी ,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, प्रदेश के विभिन्न मंडलो के प्रभारी सहित मेरठ महानगर पेटस व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री आशीष माहेश्वरी, महामंत्री नितिन गर्ग, संघठन मंत्री वकुल मित्तल, मीडिया प्रभारी मुकुल कंसल, मंत्री राजेश गर्ग जी, चेतन बंसल, रोहित गर्ग सहित काफी संख्या मे अन्य पधाधिकारी ने भाग लिया।
Today, on 29-May-2023, an important Google meet of Uttar Pradesh Paints Vyapar Mandal to discuss the losses caused to traders in the form of tax due to Sec 194(R) imposed by income tax department in relation to companies tour. An event was organized in which paint traders from all the districts of Uttar Pradesh enthusiastically participated.