विजय भारत न्यूज जो कहूंगा सच कहूंगा।
#Meerutसर्विलांस टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा 20 हजार का ईनामी गौकश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार।
- A reward of 20 thousand by the Surveillance team and the Thana Police team injured/arrested in the Gaukash police encounter.
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात मेरठ द्वारा दिये गयें दिशा निर्देशों के क्रम में थाना सरुरपुर व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गौकशी की घटनाओं में 20,000/- रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त साजिद पुत्र कय्यूम निवासी जसड़ सुल्तान नगर थाना सरूरपुर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर करनावल हाईवे के पास गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा घेरावंदी की गई।
तो अभियुक्त द्वारा स्वयं को घिरता देखकर पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवावी कार्यावाही की गई जिसमें अभियुक्त साजिद उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा हीरो स्पलैण्डर मो0सा0 UP15CZ6278 बरामद हुआ । अभियुक्त साजिद का साथी शमरेज उर्फ शहनवाज पुत्र जानी उर्फ शरीफ निवासी नंगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर गन्ने के खेत का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस मुठभेड में पकडे गये बदमाश की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रसंशा की जा रही है ।
फरार अभियुक्त
शमरेज उर्फ शहनवाज पुत्र जानी उर्फ शरीफ निवासी नंगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर ।
v good work by meerut n sarurpur thana
good work by police