vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
एक शख्स ने 14 देशों की 105 महिलाओं को बनाया अपना शिकार, कोई भी एक-दूसरे को नहीं जानती।
Guinness World Records, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक ऐसे शख्स की कहानी शेयर की है, जिसने एक नहीं, बल्कि 105 महिलाओं से शादी की। आइए जानें कि बिना तलाक लिए इस शख्स ने यह कैसे किया।
दुनिया में अजूबे इंसानों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए जब ऐसे लोगों के किस्से सामने आते है। तो पढ़कर हर कोई दंग रह जाता है। Guinness World Records ने एक ऐसे ही शख्स का किस्सा शेयर किया है, जिसके नाम दुनिया में सबसे ज्यादा शादी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस शख्स ने 30 साल में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 105 महिलाओं से शादी की, वो भी बिना तलाक दिए।
Guinness World Records के अनुसार, जियोवन्नी विगलियोटो (Giovanni Vigliotto) ने 100 से ज्यादा महिलाओं से शादी रचाई, जो साल 1949 से 1981 के दौरान हुईं। चौंकाने वाली बात ये है कि जियोवन्नी ने ये शादियां बिना तलाक लिए की थी गिनीज ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें बहुविवाह करने वाले जियोवन्नी की कहानी बताई गई है।
गिनीज ने शेयर किया ये वीडियो 105 महिलाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले इस शख्स को 28 दिसंबर 1981 में फ्लोरिडा में ट्रैक कर दबोचा गया था। तब उसकी उम्र 53 साल थी बताया जाता है कि जियोवन्नी इस शख्स का असली नाम नहीं था पूछताछ में उसने दावा किया कि वह इटली के सिसिली का रहने वाला है और 3 अप्रैल 1929 में उसका जन्म हुआ था उसने बताया कि वह निकोलई पेरुस्कोव है। लेकिन यह पुलिस को गुमराह करने के लिए था बाद में वकील के हवाले से पता चला कि वह फ्रेड जिप है। जिसका जन्म 3 अप्रैल 1936 में न्यूयॉर्क में हुआ था।
जियोवन्नी की कोई भी पत्नी एक-दूसरे को नहीं जानती थी यही नहीं, जियोवन्नी के बारे में भी उन्हें बहुत कम जानकारी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स ने 27 अमेरिकी राज्यों व 14 अन्य देशों की महिलाओं को अपना शिकार बनाया इसके लिए उसे हर बार फेक आईडी का इस्तेमाल किया शादी के बाद यह शख्स पत्नी के पैसे और कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता था।
सांकेतिक चित्र शोशल मीडिया
गिनीज की रिपोर्ट के अनुसार, यह बहरूपिया अपनी पत्नियों को यह कहकर झांसा देता था कि वह बहुत दूर रहता है, इसलिए सामान लेकर उन्हें उसके पास ही आना होगा इसके बाद प्लान के तहत वह ट्रकों में सामान लादकर वहां से गायब हो जाता था। पुलिस के हत्थे चढ़ने पर उसने बताया कि वह इन सामानों को चोर बाजार में बेच देता था इसके बाद दूसरी महिला के शिकार में लग जाता था।
Bdiyaaa