Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeदेशमुंह को तकिए से ढक 51 बार पेचकस घोंपकर की 20 साल...

मुंह को तकिए से ढक 51 बार पेचकस घोंपकर की 20 साल की युवती की हत्या।

  • vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
  • मुंह को तकिए से ढक 51 बार पेचकस घोंपकर की 20 साल की युवती की हत्या।

IMG 20221229 124704

जब आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा तो पीड़िता घर में अकेली थी। उसने उसकी चीखों को दबाने के लिए उसके मुंह को तकिए से ढक दिया और पेचकस से उस पर 51 बार वार किया। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के भाई ने बाद में घर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया।

बतादे की छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शख्स ने 20 साल की महिला पर कथित तौर पेचकस से 51 बार वार करके हत्या कर दी। शहर के Police अधीक्षक (कोरबा) विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कॉलोनी में हुई। पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी वहां पहुंचा तो पीड़िता घर में अकेली थी. उसने उसकी चीखों को दबाने के लिए उसके मुंह को तकिए से ढक दिया और पेचकस से उस पर 51 बार वार किया। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के भाई ने बाद में घर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया।

IMG 20221229 124704 1

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जशपुर जिले के रहने वाले आरोपी की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी। जब वह एक यात्री बस में कंडक्टर के रूप में काम कर रहा था और महिला उसमें यात्रा करती थी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी काम के सिलसिले में अहमदाबाद चला गया और दोनों Phone के जरिए संपर्क में थे। जब महिला ने उससे Phone पर बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसके माता-पिता को भी धमकी दी। Police ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता आरोपी की तलाश की जा रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular