सपेरों के चंगुल से 51 सांपों को कराया मुक्त, 49 कोबरा, एक अजगर और एक रैट स्नेक कराए मुक्त।
51 snakes, 49 cobras, a python and a rat snake were freed from the clutches of snake charmers.
मंगलवार को वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ एसओएस ने कैलाश, बालकेश्वर, मनकामेश्वर, राजेश्वर, रावली, भूतेश्वर, रंगेश्वर, गलतेश्वर और पृथ्वीनाथ नामक शिवमंदिरों से कई सांपों को मुक्त कराया।
Vijay Bharat News
Vijaybharat.in पर देखिए देश दुनिया की सभी खबरें।
मंगलवार को वाइल्ड लाइफ एसओएस और वन विभाग ने अभियान चलाकर 51 पूर्ण विकसित सांपो को सपेरों के चंगुल से मुक्त कराया। दरअसल, ये सपेरे श्रावण के महिने में सांपों को जंगल से पकड़ कर सबसे पहले उनकी विषग्रंथि को तोड़ देते हैं। बाद में इन्हीं सांपों की प्रदर्शनी कर पैसे कमाते हैं।
विषग्रंथि के नष्ट कर दिए जाने के बाद सांप जहरीले नहीं रह जाते और फिर उनकी प्रदर्शनी कर ये सपेरे पैसे कमाते हैं। मंगलवार को आगरा वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ एसओएस ने कैलाश, बालकेश्वर, मनकामेश्वर, राजेश्वर, रावली, भूतेश्वर, रंगेश्वर, गलतेश्वर और पृथ्वीनाथ नामक शिवमंदिरों से कई सांपों को मुक्त कराया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संयुक्त टीमों ने सपेरों के चंगुल से 51 सांपों को मुक्त कराया है। जिसमें 49 कोबरा, एक अजगर और एक रैट स्नेक शामिल हैं। टीम ने आगरा के प्रसिद्ध शिव मंदिरों से 51 सांप जब्त किए हैं। मुक्त कराए गए सभी सांप काफी पुराने नजर आते हैं। हालांकि इनकी विषग्रंथि को नष्ट कर दिया गया है जिस वजह से अब ये जहरीले नहीं रह गए हैं।
Good job by forest team