vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
#MeerutPolice@50 हजार का इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे संग दिल्ली सेे गिरफ्तार।
50 thousand prize former minister Yakub Qureshi arrested from Delhi along with his son.
लंबे समय से कर रही थी पुलिस तलाश
गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे की तलाश में जगह जगह मेरठ पुलिस लगी हुई थी। कई बार मेरठ पुलिस को याकूब कुरैशी की लोकेशन बदलने की सूचनाएं भी मिलती रही थी। इस बार दिल्ली से पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई।
देखिए वीडियो में 👇👇👇
बतादे की 50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को पुलिस ने दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से शुक्रवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में फ्लैट किराए पर लेकर याकूब और उनका बेटा इमरान साथ रह रहे थे। पुलिस की टीम दोनों को लेकर दिल्ली से मेरठ के लिए रवाना हो चुकी है।
एसपी क्राइम अमित कुमार ने बताया कि दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से एक फ्लैट के अंदर याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के बाद याकूब कुरैशी और उसके बेटे की तलाश में सिविल पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया था। अनित कुमार ने बताया कि दोनों को रात दो बजे गिरफ्तार करने के बाद मेरठ लाया जा रहा है। यहां पूछताछ की जाएगी।
Grounded reported