Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यबाबा मनोहरनाथ मन्दिर में खतरनाक हाथियरो से हमला व पथराव की घटना...

बाबा मनोहरनाथ मन्दिर में खतरनाक हाथियरो से हमला व पथराव की घटना में 5 आरोपी गिरफ्तार।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

बाबा मनोहरनाथ मन्दिर में खतरनाक हाथियरो से हमला व पथराव की घटना में 5 आरोपी गिरफ्तार।

IMG 20230102 184552

5 accused arrested in the incident of stone pelting and attack with dangerous weapons in Baba Manoharnath temple.

जनपद मेरठ के थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत स्थित बाबा मनोहरनाथ मन्दिर में कल दिनांक 01 जनवरी 2023 की रात्रि में हवन पूजन को लेकर दो पक्षो में लडाई झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर चौकी प्रभारी उ0नि0 शुभम गुप्ता मय फोर्स के मन्दिर पर पहुँचे तो वहाँ पर एक पक्ष 1- पंचदश नाम जूना अखाड़ा रमण गिरि पुत्र महन्त धर्मराज गिरि निवासी यमुनानगर जगादरीपुरा (हरियाणा) 2.प्रियान्शु रस्तौगी पुत्र प्रिसेन कुमार निवासी ए-25 सम्राट पैलेस गढ रोड़, मेरठ 3. शुभम रस्तौगी पुत्र किशन कुमार निवासी 146/1 पंचशील कालोनी फूलबाग थाना नौचन्दी मेरठ, 4. विशाल कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी गली नं0- 3 फूलबाग कालोनी मेरठ, 5.मुक्ता चौधरी पत्नी नामालूम निवासी फूलबाग कालोनी मेरठ, 6. प्रशान्त मित्तल पुत्र विजेन्द्र मित्तल निवासी फूलबाग कालोनी, मेरठ 7- मॉ निलिमानन्द तथा दूसरे पक्ष के 1. विशेष गोस्वामी पुत्र सुशील गोस्वामी, 2. सुशील गोस्वामी पुत्र शशि गिरि, 3. ईशांक गोस्वामी पुत्र सुशील गोस्वामी निवासी म0नं0- 17 होलिका चौक खाडी कुआ थाना कोतवाली मेरठ, व अन्य अज्ञात व्यक्ति आपस में एक दूसरे पर बाबा मनोहरनाथ मन्दिर पर व अन्य भूमि पर कब्जे के वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश को लेकर एक-दूसरे पर गाली गलौच करते हुये एक दूसरे को जान से मारने की नियत से हाथो मे लिये खतरनाक हथियार व लोहे की राड व पत्थर बाजी कर रहे है। दोनो पक्षो को समझाने का काफी प्रयास किया दोनो पक्ष नही माने बल्कि और अधिक उग्र होकर पुलिस बल पर दोनो पक्षो द्वारा जान से मारने की नियत से खतरनाक हाथियरो व लोहे की राडो से व पत्थर बाजी करके हमला कर किया गया जिससे मन्दिर परिसर में अफरा तफरी मच गयी और अपनी अपनी जान बचाने के लिये घरो में छिपने लगे हमले में पुलिस पार्टी दो आरक्षी भी घायल हो गये। इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर उ0नि0 शुभम गुप्ता की तहरीर पर मु0अ0सं0 02/2023 अन्तर्गत धारा 147,148,149,307,332,336,353 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट व वादी प्रशान्त मित्तल की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं0 003/2023 धारा 307,323,504,506 भादवि पंजीकृत किया गया।

जिसमें आज 02 जनवरी 2023 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1- सुशील गोस्वामी पुत्र शशी गिरी निवासी म0नं0 17 होलिका चौक मालीवाड़ा थाना कोतवाली मेरठ, 2- रमन गिरी पुत्र धर्मदास गिरी निवासी खेड़ा पति हनुमान मन्दिर ग्राम गंधोली थाना यमनानगर हरियाणा हाल निवासी मनोहरनाथ मन्दिर सूरजकुण्ड रोड़ थाना सिविल लाईन मेरठ, 3- प्रियांशु रस्तोगी पुत्र प्रशेन रस्तोगी निवासी ए-25 सम्राट पैलेस थाना नौचन्दी मेरठ, 4- इशांक गिरी पुत्र सुशील गिरी निवासी म0नं0 17 होलिका चौक मालीवाड़ा थाना कोतवाली मेरठ, 5- विशेष गिरी पुत्र सुशील गिरी निवासी म0नं0 17 होलिका चौक मालीवाड़ा थाना कोतवाली मेरठ, को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular