vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
व्यापारी की कार से 2 करोड़ 8 लाख 86 हजार व 96 ग्राम सोना बरामद।

2 crore 8 lakh 86 thousand and 96 grams of gold recovered from the businessman’s car.
बता दें की निकाया चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर जनपद की सीमाओं पर Police ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, खतौली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेरठ के व्यापारी की आई-20 कार से दो करोड़, आठ लाख 86 हजार, 500 रुपये की नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एफएसटी टीम (फ्लाइंग स्कवाड टीम/उड़नदस्ता दल) मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर (भंगेला चौकी) पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान Meerut की ओर से आ रही एक कार को रोककर Police ने चेकिंग की। बताया गया की मेरठ के चाणक्यपुरी निवासी शशांक शर्मा कार को चला रहे थे।
वहीं, तलाशी लेने पर कार से 2 करोड़, 8 लाख, 86 हजार, 500 रुपये की नगदी व 96 ग्राम Gold बरामद किया गया। पूछताछ पर शशांक ने बताया कि वह व्यापारी है। हालांकि रुपयों के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही उनके पास कोई वैध दस्तावेज भी मिले हैं।
बताया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खतौली से कैश की गणना कराई गई। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए रुपयों को ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है।