Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeकरियरनवम्बर में छुएंगे अंबर, मेरठ के 15 हजार लाल, युवाओं को रोजगार...

नवम्बर में छुएंगे अंबर, मेरठ के 15 हजार लाल, युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी योगी सरकार।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

नवम्बर में छुएंगे अंबर, मेरठ के 15 हजार लाल, युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी योगी सरकार।IMG 20221031 001853

15 thousand of Meerut, Yogi government will provide employment to the youth.

मेले में 150 से ज्यादा कम्पनियां लेंगी भाग

मेरठ, 30 अक्टूबर। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योगी सरकार नित योजनाएं बना रही और उन्हें क्रियान्वित कर रही है। इसी क्रम में प्रत्येक जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे।

IMG 20221031 001438

अब 12 नवम्बर को मेरठ के आईआईएमटी कॉलेज में विशाल रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसमें 150 से ज्यादा कंपनी प्रतिभाग करेंगी। इसमें योगी सरकार 15 हज़ार युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है।

IMG 20221031 001519

150 कंपनी देंगी 15 हजार युवाओं को रोजगार
जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी ने बताया कि मेरठ में अब तक विभिन्न स्थानों पर 20 रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं। काफी संख्या में युवाओं को रोजगार भी दिया गया है। मेरठ में इस बार 21वां रोजगार मेला लगाया जा रहा है। यह काफी बड़े स्तर पर होगा। इसमें मल्टीनेशनल सहित 150 कंपनियां भाग लेंगी, जो 15 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देगी। कई कंपनियों ने इस मेले में आने के लिए पंजीकरण भी करा लिया है।

IMG 20221031 001505

मेले में मुख्यमंत्री के भी आने की चर्चा
मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी पहुंचकर युवाओं को रोजगार देने की संभावना है। इसे लेकर अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हैं। मेले में आने के लिए कंपनियां तो रजिस्ट्रेशन करवा ही रही हैं, तमाम अधिकारी भी कंपनियों से संपर्क साध रहे हैं कि वह मेले में आकर सरकार के इस मिशन में सहभागिता निभाएं।

IMG 20221031 001451

पंजीकृत लोगों को सेवायोजन कार्यालय से दी जा रही सूचना
मेले में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से युवा पहुंचेंगे। इसके लिए सेवायोजन कार्यालय से पंजीकृत लोगों को मैसेज या फोन करके सूचना दी जा रही है। यहां सेवायोजन कार्यालय में रजिस्टर्ड युवक-युवतियां ही भाग ले सकते हैं। इस मेले में युवाओं को शिक्षा के हिसाब से अलग-अलग कंपनी के पास भेजकर साक्षात्कार लिया जाएगा। इस आधार पर चयन कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular