विजय भारत न्यूज़, जो कहूंगा सच कहूंगा
सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन
आयुक्त, मेरठ मंडल द्वारा आज कार्यालय सभागार में अधिवक्ताओं के साथ सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे मेरठ शहर के क्रांति ग्रामों का समग्र विकास हेतू आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं से कहा कि भारत की स्वतंत्रता की प्रथम क्रांति वर्ष 1857 के दौरान जनपद मेरठ के विभिन्न ऐसे ग्राम थे, जहां से अंग्रेज सरकार के विरुद्ध बगावत का बिगुल बजा था और ऐसे ग्रामों को ब्रिटिश सरकार द्वारा *बागी ग्राम* की संज्ञा मिली
1857
और उन्होंने कहाँ इन ग्रामों में क्रांतिकारियों की गाथा समेटे
और क्रांति स्थल/संग्रहालय विकसित कराए जायेंगे। इसके लिए जनसहभागिता से कार्य कराए जाएंगे।
ग्रामों में सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के लिए विभिन्न कार्य कराए गए हैं। और शिक्षा के सुधार की दिशा में सहयोग प्रदान करने की अपील की
पर्यावरण संरक्षण, विशेषकर तालाबों को स्वच्छ रखना, जल संचयन तथा पौधारोपण एवं उनकी देखभाल की दिशा में जनसहयोग की अपेक्षा भी आयुक्त द्वारा की गयी
तथा आयुक्त महोदय द्वारा ग्रामों में तालाब, वृक्षारोपण, लाइब्रेरी, पार्क एवं ओपन जिम आदि कार्यों हेतु जनसहयोग की अपेक्षा की गई।
good