विजय भारत न्यूज़, जो कहूंगा सच कहूंगा
ठगी व लूट का प्रयास करने वाले 02 शातिर टप्पेबाज को 06 घन्टे मे गिरफ्तार
आपको बतादे की जनपद मेरठ के थाना लालकुर्ती पर दिनांक 11.5.2022 को वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वह किसी काम से जाने के लिये बेगमपुल पर खड़ा हुआ था कि तीन व्यक्ति उसके पास आये और पाँच हजार रुपये बदलने के लिये कहा मना करने पर कि मेरे पास पाच हजार रुपये नही है । फिर भी तीनों लोगो ने अपने पास से नोटों की एक गडडी जिसमे ऊपर 100 रु का एक नोट तथा नीचे नोट के साइज के अन्य कागज लगा रखे थे जबरन देने लगे तथा जेब से पैसे निकालने लगे और मारपीट शुरु कर दी । मेरे शोर मचाने पर उक्त लोग मौके से भाग गये । इस सूचना पर थाना लालकुर्ती पर मु0अ0सं0 69/22 धारा 420,393 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों की तलाश आरम्भ कर दी गई । दिनाकं 11.05.2022 को एक अभियुक्त मोनू वर्मा को बेगमपुल से तथा एक अभियुक्त दिनेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । तीसरा अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
v good Lal kirti police
v good vijay bharat news fast n fact