#Meerut में कुंबल कर चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे 2,07,250 रूपये नगद बरामद।
03 accused of blanket tax theft arrested in Meerut, Rs 2,07,250 in cash recovered from possession.
बतादे की जनपद मेरठ में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना देहली गेट पुलिस द्वारा 28.06.2023 की रात्री में कबाडी बाजार में एक दुकान में कुंबल कर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त 1. अमान उर्फ लैण्डी पुत्र मशकुरा निवासी कुऐ वाली गली सराय लाल दास थाना देहली गेट मेरठ 2. शोएब उर्फ चीनी पुत्र सरताज निवासी कुऐ वाली गली थाना देहली गेट 3. अमन उर्फ समीर पुत्र जफर निवासी सराय लाल दास देहली गेट मेरठ को कबाडी बाजार चौपले से मय घटना में चोरी किये गये रुपये में से कुल 2,07,250 रुपये व चोरी करने वाले उपरकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलीस पूतछाछ में अभियुक्तगण ने बताया कि अभियुक्त अमान उर्फ लैण्डी पुत्र मशकुरा निवासी कुऐ वाली गली सराय लाल दास थाना देहली गेट मेरठ अभी कुछ समय पूर्व ही जिला कारागार मेरठ से पैरोल पर आया हुआ है जिसके द्वारा अपनी जमानत व जमानतीयो के लिए रूपयों का इंतजाम करने के लिये इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जिसमें उसके द्वारा अपने साथी शोएब उर्फ चीनी पुत्र सरताज को रुपयों का लालच देकर शामिल किया। शोएब उर्फ चिनी एक अय्याश किस्म का लडका है जिसके द्वारा अपनी मौज मस्ती व महंगे व ब्रांडेड जूते व कपडे खरीदने के लिये इस घटना को अंजाम दिया शोएब उर्फ चिनी द्वारा ही इस घटना में अमन उर्फ समीर उर्फ चिंपी को शामिल किया।
घटना करने के बाद अमन द्वारा एक एप्पल का सैकण्ड हैण्ड मोबाइल खरीदा गया । तीनो अभियुक्तगणो द्वारा अपने–अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। अभियुक्त अमन उर्फ समीर उर्फ चिंपी से 01 तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट मेरठ पर मु0अ0सं0 128/23 धारा 3/25 आयुध अधिनिय पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवशयक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पार्टी पर हमलावर करने वाले 06 अभियुक्त व दो महिला अभियुक्ता गिरफ्तार।
बतादे की जनपद मेरठ के थाना जानी पर मा0 न्यायालय जे0एम0 (ए0सी0जे0/जे0डी0) कोर्ट नं0 4 मेरठ द्वारा जारी बिना जमानती वारण्ट अभियोग सं0 23108/22 सरकार बनाम फुरकान उर्फ सिंघानिया अन्तर्गत धारा 379 भादवि थाना रोहटा से संबंधित अभियुक्त फुरकान उर्फ सिंघानिया पुत्र गुलफाम निवासी मौहल्ला धारा चौक सिवाल थाना जानी मेरठ को उपरोक्त मे कारण तथा जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लेने पर वारण्टी फुरकान के परिवार को व्यक्ति व महिलाओं ने वारण्टी फुरकान को छुडाने के लिये पुलिस पार्टी पर हमला कर फुरकान को पुलिस हिरासत से छुडा कर भाग जाने के जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0 194/2023 धारा 147,148,149,224,225,332,353,336,307,393 भादवि व 7CLA बनाम फुरकान उर्फ सिंघानिया आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी जानी द्वारा मु0अ0सं0 194/2023 धारा 147,148,149,224,225,332,353,336,307,393 आई.पी.सी. व 7CLA में वांछित अभियुक्त 1. दिलशाद पुत्र इदरीश निवासी वार्ड नं0 05 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ, 2. कैफ पुत्र नसीम निवासी वार्ड नं0 05 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ, 3. फुरकान पुत्र हाशमीन निवासी वार्ड नं0 05 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ, 4. मुस्तकीम पुत्र खलील अहमद निवासी वार्ड नं0 05 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ, 5. शकील पुत्र अब्बास निवासी वार्ड नं0 05 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ व 6. नाजिम पुत्र खलील अहमद निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ को सिवालखास से खानपुर जाने वाले रास्ते पर पुलिसया के पास वाले बाग से एवं वांछित अभियुक्ता 1- शहनाज पत्नी अख्तर 2- तहजीब पत्नी फजर मौहम्मद निवासीगण कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया।