vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा
265 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, करीब 25 लाख) व चोरी की 01 कैंटर गाड़ी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनाँक 06 फरवरी, 2023
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05/06- 02-2023 की रात्रि में थाना अनूपशहर व स्वाट टीम देहात द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर कर्णवास मोड़ के पास से एक अभियुक्त तौहिद खान को 265 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व चोरी की एक कैंटर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।
तथा अभियुक्त के दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अनूपशहर पर मुअसं- 44/2023 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- तौहिद खान पुत्र आकिल खान निवासी ग्राम उरेना थाना बजीरगंज जनपद बदायूं ।
1- 265 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (840 बोतल, 1920 हाफ बोतल, 5520 क्वाटर) (कीमत करीब 25 लाख)
2- 01 कैंटर गाड़ी नं0- HR-67B-9981 (चोरी की)
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा अपने फरार साथियों के साथ मिलकर पंजाब से शराब की तस्करी कर पूर्वांचल में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्तों द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने के लिए बरामद कैंटर गाड़ी को दिनांक 30.12.2022 को हरियाणा राज्य के पानीपत जनपद के चाँदनी बाग थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना चाँदनी बाग पर मुअसं 01/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली थाना अनूपशहर पुलिस-
1. श्री धर्मेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अनूपशहर ।
2. उ0नि0 श्री संजीत कुमार
3. है का ) जयवीर सिंह, का0 नितिन कसाना, का० मौ० आजाद
स्वाट टीम देहात –
1. श्री अजीत सिंह प्रभारी स्वाट टीम देहात।
2. का) महेश उपाध्याय, का() आकाश नेहरा, का) मनीष कुमार, का) आकाश कुमार, का) ओम प्रकाश