Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यसोमवती अमावस्या स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने...

सोमवती अमावस्या स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद

विजय भारत न्यूज़, जो कहूंगा सच कहूंगा IMG 20220527 WA0407IMG 20220527 WA0406

सोमवती अमावस्य स्नान पर श्रद्धांलुओं की भारी संख्या मे पहुंचने की उम्मीद

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर 29 और 30 मई को जनपद हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने सीसीआर में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की रणनीति बनाई गई। पार्किंग से लेकर रूट प्लाट और डायवर्जन तय किया गया। एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। स्नान पर्व पर दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात प्लान बनाया गया है।

स्थानीय निवासियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए शहर के भीतर भी यातायात प्लान लागू रहेगा। मेले में पुलिस की सभी व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को बनाया गया है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 29 और 30 मई की सुबह से रात तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। यातायात प्लान इस प्रकार रहेगा।
दिल्ली-मेरठ- मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा-भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली/ बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा, छोटे चोपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोड़ीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। ये सभी पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।रोडीबेलवाला/पतद्वीप पार्किंग भरने पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नगला इमरती रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर जगजीतपुर बूढ़ी माता तिराहा से बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। इमलीखेड़ा धनौरी बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाई ओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बूढ़ीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।

दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाद होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट भगवानपुर- छुटमलपुर-बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा। नजीबाबाद/बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे। देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले स्नानार्थियों के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर वाहनों को बिहारीगढ़ छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कंट्रोल से समन्वय स्थापित कर वाहनों को नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर देहरादून-बिहारीगढ़-छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो/ विक्रम को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर वापस ऋषिकेश की ओर भेजा जाएगा। ज्वालापुर की तरफ से आने वाले आटो/ विक्रम को भगत ¨सह चौक से बिल्केश्वर तिराहे से डायवर्ट कर वापस ज्वालापुर की तरफ भेजा जाएगा। कनखल की तरफ से आने वाले आटो/विक्रम को सिंहद्वार व तुलसी चौक से डायवर्ट कर वापस कनखल की तरफ भेजा जाएगा। ज्वालापुर से शंकर आश्रम की तरफ से आने वाले आटो/ विक्रम को देवपुरा चौक से डायवर्ट कर वापस चंद्राचार्य चौक की तरफ भेजा जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular