दिनांक 15.02.2022*
जनपद मेरठ के थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस, चोरी की पल्सर मोटर साईकिल, 3 मोबाइल फोन व 1800/- नकद बरामद ।
आपको बतादे कि थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी व चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि लावड रोड बम्बे के पास चलते फिरते लोंगो से तमन्चे के बल पर मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दे रहें हैं । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हए हम पुलिस वाले पहुंचे तो मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति सड़क के किनारे ईख के खेत में कूदकर भागे तो हम पुलिस वालों ने घेरघोट कर एक व्यक्ति जिसका नाम आशीष वर्मा पुत्र शतीश चन्द वर्मा नि0 देदामई थाना सासनी जिला हाथरस, हाल पता योगेन्द्र सिंह की डेरी ग्राम कुशावली थाना सरधना मेरठ को पकड लिया व एक व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं भागे हुए अभियुक्त का नाम संदीप पुत्र राजकुमार नि0 छिटकरी थाना सरधना मेरठ एवं पकड़े हुए अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक मोटर साईकिल पल्सर 150 सीसी नं0 DL 11 SX 9608 रंग काला लाल, जो कि दिल्ली थाना मंडावली से चोरी है जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 27668/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है व तीन मोबाईल फोन स्क्रीन टच व 1800 रू नकद बरामद हुए । जिसके संबंध में थाना पल्लवपुरम पर मु0अ0सं0 49/2022 धारा 3/25आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 50/22 धारा 411,414 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है एवं अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभिक्त का नाम पताः
1. आशीष वर्मा पुत्र शतीश चन्द वर्मा नि0 देदामई थाना सासनी जिला हाथरस हाल पता योगेन्द्र सिंह की डेरी ग्राम कुशावली थाना सरधना मेरठ ।
फरार अभियुक्त का नाम पता*
1. संदीप पुत्र राजकुमार नि0 छिटकरी थाना सरधना मेरठ ।