विजय भारत न्यूज़
मेरठ संवाददाता
……………………………………………….
राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने स्वयंसेवक के रूप में किया पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नव संवत्सर चैत्र प्रतिपदा पर नगर समेत मेरठ जिले में कई स्थानों पर शनिवार को पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का जगह-जगह भारत माता की जय के उद्घोष और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वही शास्त्रीनगर, नगर में भी पथ संचलन निकाला गया जिसमें राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित होकर पथ संचलन किया। पथ संचलन डी- ब्लॉक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर डी- ब्लॉक, एफ ब्लॉक से होते हुए ई ब्लॉक उपरांत मयूर विहार से होते हुए शनि देव मंदिर, आर्य समाज मंदिर से होते हुए शिशु मंदिर पर आकर समाप्त हुई। जहां प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर आचार्य राकेश, अमरजीत सिंह, संदीप श्रीवास्तव, सौजन्य, पुनीत, हर्ष गोयल आदि मौजूद रहें।
v good