Friday, June 2, 2023
Advertisement
Homeदेशमेरठ पुलिस ने धर दबोचे मोबाइल लुटेरे , देखिए

मेरठ पुलिस ने धर दबोचे मोबाइल लुटेरे , देखिए

मेरठ पुलिस द्वारा मोबाईल लूटेरे गिरफ्तार।

आपको बतादे कि दिनांक 24.02.2022 को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ललसाना चौराहा लावड रोड से अभियुक्तगण क्रमशः 1. अनिकेत पुत्र अनुज निवासी कृष्णा कालोनी निकट यूरोपीयन स्टेट कालोनी थाना कंकरखेडा मेरठ 2. जतिन पुत्र राजेश निवासी श्रृद्धापुरी फेस 1 मंगलम हॉस्पिटल के पीछे थाना कंकरखेडा मेरठ 3. अभिषेक साहू पुत्र रामेश्वर साहू निवासी संतविहार ट्यूबल के पास थाना कंकरखेडा मेरठ है को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक मोटर साईकिल पेशन प्रो जो थाना कंकरखेड़ा से लूटी गयी, सम्बन्धित मु0अ0सं0 60/22 धारा 392 भादवि बरामद हुई तथा अभियुक्त अनिकेत के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 मय एक जिन्दा कारतूश 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त जतिन के कब्जे से एक मोबाईल फोन वीवो वी 91 आई टच स्क्रीन बरामद हुआ तथा अभियुक्त अभिषेक साहू के कब्जे से एक खिलौना पिस्टल बरामद हुआ। अभियुक्त अनिकेत ने कडाई से पूछने पर बताया कि मैने व मेरे साथी हिमांशु पुत्र राजेश निवासी कृष्णा कालोनी खिर्वा रोड थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा छीने गये फोन अभियुक्तो की निशादेही पर अभियुक्त विक्की पुत्र आनन्द निवासी कृष्णा कालोनी खिर्वा रोड थाना कंकरखेडा मेरठ से एक मोबाईल फोन रियल मी प्रो टच स्क्रीन व अभियुक्त रजत यादव पुत्र दीलीप कुमार निवासी कृष्णा कालोनी खिर्वा रोड थाना कंकरखेडा मेरठ से एक मोबाईल फोन रेडमी नाईन पॉवर टच स्क्रीन बरामद हुये । अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर समय से मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।Picsart 22 02 25 16 54 21 086

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular