विजय भारत न्यूज़, जो कहूंगा सच कहूंगा
थाना परतापुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा , तीन नफर अभि0गण गिरफ्तार।
दिनांक 22/05/22 को वादी मूलचन्द पुत्र नवाव नि0 गगोल थाना परतापुर जनपद मेरठ के द्वारा थाना परतापुर पर अज्ञात अभि0गण द्वारा वादी के भाई चमन पुत्र नवाव की हत्या कर शव को अछरौडा से बहादुरपुर रोड पर फैक जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 199/22 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कराया गया था। आपको बतादे की जिसमें थाना परतापुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का होना पाया गया । अभियुक्ता सन्जो पत्नी सुरेन्द्र नि0 ग्राम गढी थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी बिजेन्द्र का मकान ग्राम अच्छरौडा थाना परतापुर मेरठ ने अपने साथी रोहित उर्फ बादल पुत्र हरवीर सिंह नि0 हनुमान मन्दिर परतापुर फाटक के पास व सहदेव पुत्र कालू सिंह के साथ मिल कर हत्या की थी तथा हत्या कर मृतक चमन के शव को अछरौडा से बहादुर पुर रोड पर फैक दिया था। जिसमे दिनांक 23/05/22 को मुखविर की सूचना पर अभियुक्ता सन्जो व अभि0गण रोहित उर्फ बादल ,तथा सहदेव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभि0गण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता :-* 1.सन्जो पत्नी सुरेन्द्र नि0 ग्राम गढी थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी बिजेन्द्र का मकान ग्राम अच्छरौडा थाना परतापुर मेरठ ।
2.रोहित उर्फ बादल पुत्र हरवीर सिंह नि0 हनुमान मन्दिर परतापुर फाटक के पास थाना परतापुर मेरठ ।
3. सहदेव पुत्र कालू सिंह नि0 ग्राम अच्छरौडा थाना परतापुर मेरठ ।
*बरामदगी:–* 1.मृतक का एक गोल्ड स्टार कम्पनी का जूता
2.एक एन्ड्रोइड फोन अभियुक्ता संन्जो
3.एक आई फोन-7 मोबाइल अभि0 सहदेव
4. एक एलजी प्रो0 मोबाइल अभि0 रोहित
5. एक हत्या प्रयुक्त मो0सा0 नं0 UP14BJ9317
*अपराधिक इतिहास अभि0 :–* मु0अ0स0 199/22 धारा 302/201 भादवि
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. प्र0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना परतापुर मेरठ ।
2.उ0नि0 निकलेश रस्तोगी थाना परतापुर मेरठ ।
3. है0 का0 458 कृष्ण कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
4. है0का0 481 पवन कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
5.का0 2594 प्रशांत कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
Ground news