थाना जानी पुलिस द्वारा गैंगरेप के चार अभियुक्तगण गिरफ्तार।
आपको बतादे कि जनपद मेरठ के थाना जानी पर दिनांक 3.3.22 को वादी के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दिनांक 15.2.22 को अभियुक्तगण 1. तुषार S/0 अन्जू , 2.रवि S/0 गोली, 3.हिमान्शु s/0 दाने , 4.सौरव S/0 प्रेम , 5.आदेश S/0 सौराज निवासीगण कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ व दो अज्ञात द्वारा बलात्कार किये जाने तथा विडियो बनाकर बलैकमैल करने तथा दिनांक 03.03.2022 को वादी की पुत्री को अभियुक्तगण द्वारा विडियो वायरल की धमकी देने पर पीडिता द्वारा दिनांक 3.3.22/4.3.22 की रात्रि मे आलआऊट पी लेने पर थाना जानी पर मु0अ0स0 80/22 धारा 376डी/383/506 भादवि 3/4पोस्को अधि0 पंजीकृत कराया गया था ।
थाना प्रभारी जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा चैकिगं व गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन से अभियुक्त 1. रवि पुत्र धर्मपाल उर्फ गोली नि0 कस्बा सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ 2. सौरभ पुत्र राजपाल उर्फ दानिश नि0 वार्ड नं0 1 सिवाल खास थाना जानी मेरठ 3. तुषार पुत्र अन्जू नि0 वार्ड नं0 1 कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ 4. हिमांशू पुत्र राजपाल सिंह उर्फ दाने नि0 वार्ड नं0 1 सिवाल खास थाना जानी मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण नाम पता-*
1. रवि पुत्र धर्मपाल उर्फ गोली नि0 कस्बा सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. सौरभ पुत्र राजपाल उर्फ दानिश नि0 वार्ड नं0 1 सिवाल खास थाना जानी मेरठ ।
3. तुषार पुत्र अन्जू नि0 वार्ड नं0 1 कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ ।
4. हिमांशू पुत्र राजपाल सिंह उर्फ दाने नि0 वार्ड नं0 1 सिवाल खास थाना जानी मेरठ ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. व0उ0नि0 सुखपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
3.का0 1286 जितेन्द्र शर्मा थाना जानी जनपद मेरठ ।
3. का0 1458 सुधीर कुमार थाना जानी जनपद मेरठ ।
4. का0 3002 अनुज कुमार थाना जानी जनपद मेरठ ।
5. म0का0 1628 रीता थाना जानी जनपद मेरठ ।