विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा
श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन।
आज 03 जून 2022 को श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, जनपद मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में एनसीसी प्रथम वर्ष के कैडेट्स ने प्रतिभागिता की कैडेट्स ने ‘स्वास्थ्य और पोषण’ विषय पर सुंदर सुंदर पोस्टर विषय के अनुरूप बनाए।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट पूजा, द्वितीय स्थान पर कैडेट मीनू तथा तृतीय स्थान कैडेट सोनी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 15 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में डाo भारती शर्मा एवं डाo दीपा गुप्ता निर्णायक रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डाo अंजू सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पोषण को स्वास्थ्य से जोड़ने की मुहिम बढ़ाने के लिए कैडेटस की सराहना की। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट (डा०) लता कुमार ने किया।